फिरोजाबाद, नगर में रविवार देर रात बड़े ही धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात निकाली गयी जिसमे दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकिया व काली अखाड़े मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात का शुभारम्भ नगर विधायक एवं महापौर ने प्रभु का पूजन कर एवं नगर मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर किया नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम बरात का शुभारम्भ श्री राधाकृष्ण मन्दिर से हुआ , बारात शोभायात्रा में अनेको झांकियों के अलावा अन्य आकर्षक झांकिया भी थी, जो दर्शकों का मन मोह रही थी, राम बारात में नगर के बैंडो के अलावा आगरा व मैनपुरी के बैंडो की मधुर ध्वनि जिसमे धार्मिक भजन व गीत के साथ शोभायात्रा मार्ग में अपनी कला प्रदर्शन कर रहे थे। भगवान श्री राम की बारात का नगर में जगह जगह आरती उतार एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। काली अखाड़े में सजे स्वरूपो ने भी अपनी कला के द्वारा दर्शकों को निहारने को मजबूर कर दिया।
राम बारात शोभायात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों से सजाने के साथ कई तोरण द्वार बनाये गये थे। नगर की जनता प्रभु जय श्री राम के उद्धघोष लगाते हुए बारात के साथ चल रहे थे।
प्रभु राम चन्द्र जी की बारात छोटा चौराहा , घण्टाघर , सदर बाजार , गंज चौराहा, गंज मोहल्ला , बड़े डाकखाने होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंची जहां पहुंचकर विद्वान पंडितों ने मन्त्रो द्वारा प्रभु राम का विवाह जनक दुलारी सीता के साथ कराया।
इस शोभायात्रा में भगवान राम अपने गुरु वशिष्ठ व लक्ष्मण , भरत , शत्रुघन के साथ एक डोले पर विराजमान थे।
शोभायात्रा मार्ग में प्रशासन द्वारा पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
इस बारात शोभायात्रा में सनातन धर्म रामलीला समिति के पदाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद सहित एसडीएम , सीओ , सहित बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान , पीएसी के जवान शामिल रहे।