कांधला, लगभग 06 माह से अधर में पडी पालिका की वार्षिक बोर्ड बैठक सोमवार को सम्पन्न हो गई। इस दौरान 13 सभासदों के मौजूद रहने पर वर्ष 2024 – 25 में 36 करोड 92 लाख रूपए का बजट पास किया गया। इस दौरान 12 सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया।
नगर पालिका परिषद के सभागार में सोमवार को दोपहर 11 बजे बोर्ड की बैठक को आहुत किया गया था। उपरोक्त बैठक लगभग 12 बजे शुरू हुई। बोर्ड बैठक में पहुंचे सभासदों ने अपने – अपने वार्डों की समस्या को पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम व अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार के सामने रखा। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने सभासदों के वार्डों की समस्याओं को सुनकर जल्द ही सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। उसके बाद मौजूद सभासदों की उपस्थिति में 36 करोड 92 लाख रूपए का अनुमानित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी तथा सडक निर्माण, चैराहों का सौन्दर्यकरण, स्वागत द्वार, तिरंगा चौराहा, सहित कई जनहित के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजन के अन्तर्गत पालिका क्षेत्र में पार्क व ओपन जिम निर्माण तथा बारात घर व पुस्तकालय/स्टडी रूम का निर्माण कराएं जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा निर्धारित स्वतः कर प्रणाली लागू किए जाने को प्रस्ताव को पालिका की आय में वृद्धि किए जाने सम्बन्धित प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श कर इसे स्वीकृत किया गया। बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष नजमुल इस्लाम, सभासद प्रदीप कुमार भार्गव, कय्यूम जंग, मुस्कान बोहरा, विक्रांत डंगोरिया, गौरव सैनी, शबनम कुरैशी, उजमा, मोहिद, मुस्तफा जंग, जावेद खान, इस्माईल, ट्विंकल सैनी, अमीना खातून सहित 13 सभासद मौजूद रहे। इसके साथ – साथ अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार, कर अधीक्षक शीतल गुप्ता, सफाई निरीक्षक शैशिल मलिक, अशोक कुमार निर्माण एवं पथ प्रकाश लिपिक, अमरेश कुमार, आरिफ खान जलकर लिपिक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बोर्ड बैठक से 12 सभासदों ने दूरी बनाकर रखी। बोर्ड मीटिंग में इन सभासदो ने बनाई दूरी कांधला, नगर पालिका परिषद के कुछ सभासदों द्वारा बोर्ड मीटिंग का विरोध किया गया। सभासदों ने बैठक को स्थगित करने की मांग की थी। बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वालों में सभासद मौ0 जुनैद, साबरा, रिहाना, ट्विकल सैनी, अमीना खातून, मनीष कुमार, वकील अहमद, चांद बीबी, मौ सादिक, वसीला, अरूण कुमार गर्ग, गुलिस्ता, अफजाल अली, शबनम, वकील शामिल थे।
नगर के लोगों ने वार्षिक बोर्ड बैठक पास होने पर जताई खुशी
कांधला, कई माह से सभासदों की नाराजगी को लेकर बोर्ड बैठक अधर में लटकी हुई थी। वार्षिक बोर्ड बजट बैठक पास में होने से नगर के विकास कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। नगर के व्यापारीयो के साथ आमजन ने जिला प्रशासन से बोर्ड बैठक संपन्न कराए जाने की मांग की थी। सोमवार को वार्षिक बोर्ड बैठक संपन्न होने के पश्चात नगर के लोगों ने खुशी व्यक्त की।