भदोही। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर सीओ अजय कुमार चौहान द्वारा तुलापुर बहादुरान सुरियावां में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम चलाया जा रहा। जो अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर विभिन्न नंबरों पर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया।