बाबागंज/बहराइच l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज (बहराइच) के ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में शनिवार कों एक प्रतिनिधि मंडल सांसद बहराइच डॉ आनंद कुमार गोंड से बहराइच स्तिथि आवास पर मिला। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई नवाबगंज के द्वारा लोकप्रिय सांसद बहराइच डॉ आनंद कुमार गोंड कों भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के संसदीय समिति के सदस्य नामित किए जाने के उपलक्ष्य पर पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों के स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति,10 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों के चयन वेतनमान की लंबित प्रकिया, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों कों समय पर मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। सांसद श्री गोंड ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अपने स्तर से एवं सूबे के मुखिया से मिलकर समस्याओं के समाधान का हेतु आश्वासन दिया। प्रतिनिध मंडल में विनोद गिरि, जितेंद्र कुमार शर्मा,वैभव सिंह मौजूद रहे।