मिहींपुरवा/बहराइच l जनपद बहराइच में लगातार जंगली जानवरों के आक्रमण से ग्रामीणों की जान जा रही है तथा वह घायल हो रहे हैं l इसी के तहत जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देशन में जंगल के समीप बसे गांव के ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए एक टीम का गठन किया है l इस टीम के द्वारा जंगल के समीप गांव में जंगली जानवरों से लोगों को बचाने के लिए तथा अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए व जान जोखिम में डालकर खेतों की तरफ ना जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक टीम का गठन किया है तथा टीम के सदस्यों द्वारा गांव में शाम 7:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक निगरानी की जाएगी l इसके जांच में नोडल एवं जोनल का भी गठन किया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सहायक विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार सम्मिलित होंगे इस क्रम में लगातार बैठक करके लोगों को गांव में जागरूक किया जाएगा l इसी के क्रम में आज विकासखंड मिहीपुरवा के मीटिंग हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड मिहीपुरवा के जंगली क्षेत्र में जंगल के किनारे बसे ग्रामीणों एवं समस्त कर्मचारी को बुलाकर एक बैठक की गई l इस बैठक की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार ने की तथा खंड विकास अधिकारी ने इस बैठक के तहत जंगल से सटे समस्त ग्रामीण को जंगली जानवरों से बचने के उपाय बताएं बैठक में कतर्निया घाट एसडीओ संतोष कुमार ने लोगों को बताया कि इस वक्त बरसात में जंगल के समीप गन्ने की फसल में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे l जंगली जानवर डेरा बनाते हैं तथा प्रजनन के दौरान गन्ने के खेत में ही वह बच्चो को जन्म देते हैं l ऐसे में जंगल के समीप जो भी गन्ने के खेत हैं l उसमें समूह में जाएं अनावश्यक रात में खेतों में न जाए तथा टॉर्च एवं लाठी डंडा हाथ में लेकर चलें जिससे बचाव हो सके एवं छोटे बच्चों को खेतों की तरफ वह जंगल की तरफ ना जाने दें घर के अंदर रात में रहे l बाहर न सोंए घर में दरवाजे बंद करके रहे तथा पर्याप्त रोशनी में रहे बीडीओ ने बताया कि जंगल के समीप बसे ग्रामीणों को चाहिए कि वह शौचालय के लिए ऑनलाइन करे उन्हें तत्काल शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा l शौचालय ऑनलाइन की एक लिस्ट बनाकर उन्हें ऑनलाइन करने के लिए पंचायत सहायकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को आदेशित किया गया है एवं स्ट्रीट लाइट एवं सोलर लाइट की भी व्यवस्था भारी मात्रा में की जाएगी सोलर की व्यवस्था वन विभाग, राजस्व विभाग एवं विकास विभाग की ओर से की जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रकाश हो और जंगली जानवर आबादी में आने से कतराएं जिससे लोगों की सुरक्षा हो सके l इसके लिए जंगल क्षेत्र के गांव के ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत सहायक को पंचायत मित्र को बाग मित्र को एवं वन विभाग के कर्मचारियों को जागरूकता फैलाने के लिए लगाया गया है तथा सोलर लाइट एवं स्ट्रीट लाइट के लिए स्थान चिन्हित करके लिस्ट बनाने को कहा गया है उसके लिए विधवक टीम बनाई गई है जिसमें पंचायत सहायक ग्राम विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी व तहसीलदार नायब तहसीलदार सभी इस टीम की निगरानी करेंगे की विधवक जंगली क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है या नहीं तथा इस दौरान सभी ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचने के उपाय भी बताए गए बैठक में उप जिला अधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह एसडीओ कतरनिया संतोष कुमार ,वन क्षेत्र अधिकारी, रेंज अधिकारी ककरहा धर्मेंद्र कनौजिया, पूर्ति निरीक्षक रंजीत कनौजिया, एडीओ कोऑपरेटिव उमेश कुमार यादव, जॉइंट बीडीओ एवं जंगली क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।