बहराइच l भारत के प्रधानमंली नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज के० बी० इटर कालेज पयागपुर में ‘विकसित भारत पर पेंटिंग प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर ‘भारत पर निबन्ध प्रतियोगिता और ‘वोकल फार लोकल’ पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी रहे व अध्यक्षता कालेज प्रबंधक राजा साहब पयागपुर जयेन्द्र बिक्रम सिंह ने की। प्रधानाचार्य प्रकाश पटेल ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता दिवाकर ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी आज न केवल भारत के प्रधानमंत्री हैं बलि वैश्विक नेता के रूप में प्रतिष्ठित हुए है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व का ध्यानाकर्षण एवं भारत को विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना उनकी वैश्विक उपलब्धियां हैं। प्रधानमंत्री का स्वप्न व संकल्प है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने और इसके लिए सरकार गरीब कल्याण के अनेकों कार्यक्रम संचालित कर रही है तथा नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ODOP, वोकल फार लोकल आदि विषय पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ने विजेता प्रतिभागियों रूद्र प्रताप सिंह, वैश्नवी द्विवेदी, रिषभ सिंह आदि को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ, सैकडो छात्र छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।