November 24, 2024
13

भदोही। जनपद के सभी थाना में शनिवार को समाधान व संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम विशाल सिंह थाना चौरी, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह गोपीगंज व एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने भदोही में जनता की समस्याओं को सुना। वहीं समस्त क्षेत्राधिकारों द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर राजस्व टीम के साथ समस्याएं सुनी गई।
इस दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल-74 मामले आए। जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 68 व पुलिस से संबंधित 6 थें। प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी 6 एवं राजस्व विभाग से संबंधित एक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सकें। उन्होंने जमीन संबंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराए जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *