कांधला-क्षेत्र के गांव मखमूल पुर में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई,जिसमे कई लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों ने अपना अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव मखमूलपुर निवासी अमर मलिक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि गांव में बनी सड़को के बराबर में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। नाली निर्माण का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार किया जा रहा है। शनिवार को पीड़ित अमर मलिक के मकान के सामने भी नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। नाली निर्माण के समय अमर मलिक वहां नाली निर्माण कर रहे मिस्त्री से बात कर रहा था। आरोप है कि उसी दौरान गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग हाथों में लाठी,डंडे और धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए और गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने अमर मलिक के साथ मारपीट की है और बीच बचाव में आई महिला के साथ भी धक्का मुक्की की गई। वही बीरम पक्ष ने भी अमर मलिक पक्ष पर कई लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनो पक्षों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।