November 24, 2024
6

गाजीपुर। नंन्दगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ ग्राम पहलवानपुर में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन तथा तलाश वांछित वारण्टी एवं रात्रि गस्त में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्तगण नितिश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 राजकुमार बिन्द, हरिलाल बिन्द पुत्र स्व0 रामअवतार बिन्द, राधेश्याम बिन्द पुत्र रामकृत बिन्द, सूरज कुमार बिन्द पुत्र रवीन्द्र बिन्द निवासी गण ग्राम हरखुपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर,सदानन्द बिन्द पुत्र जीतन बिन्द निवासी धरी खुर्द थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को 10 बण्डल चोरी किये गये बिजली के एल्युमीनियम के तार, एक पिलास, एक वायर कटर मशीन, दो पोल पर चढने वाला पैडल, एक महिन्द्रा टाटा मैजिक रजिस्ट्रेशन नं0 UP61AT9556, 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नं0 UP61K6824 व जामा तलाशी से पांच मोबाईल फोन के साथ पकड़ लिया गया । उक्त चोरी के सम्बन्ध में दिनांक 16.09.2024 को वादी मुकदमा श्री मनोज कुमार पटेल पुत्र लालचन्द्र पटेल निवासी ग्राम पटेल नगर थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल पता 33/11 के0वी0 सिरगिथा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर द्वारा थाना नन्दगंज पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0-164/2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस का बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 27.09.2024 को समय करीब 04.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तण पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 14/15.09.2024 की रात में यूनिक पब्लिक स्कूल सराय तलवी से ग्राम लक्ष्मणपुर नहर किनारे लगे पोल/बिजली के खम्भों से बिजली के एल्युमीनियम तार काटकर चुराये थे तथा दिनांक- 25/26.09.2024 की रात में थाना क्षेत्र सैदपुर अन्तर्गत एक गाँव से भी कुछ बिजली के एल्युमीनियम के तार को काट कर चोरी करके लाये थे। जिन्हें इकठ्ठा करके हम लोग छिपाकर रखे थे । जिसे आज हम लोग पुलिस और लोगों से बच बचाकर बेचने के लिये ले ही जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, उप निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सिरगिथा , कांस्टेबल मनीष चौहान, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल जिलेश कुमार, कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल आशुतोष पासवान, कांस्टेबल मधुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल गौरव सोनकर, कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *