November 24, 2024
1

भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि बैठक की जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक की मिनट्स सही ढ़ग से बनाई जाए और सभी अधिकारियों से उपस्थिति भी ली जाए।
इस दौरान डीएम ने सभी संबंधितों को निर्देश दिया कि टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाना सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की प्रगति को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। आयुष्मान कार्ड के प्रभारी नोडल अधिकारी से कहा कि इसकी प्रगति को लेकर आवश्यक कदम उठाए। सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी व पीएचसी पर मेडिसिन की उपलब्धता हमेशा बनी रहे। मेडिसिन की उपलब्धता नियमित रूप से चेक कराएं। ताकि मेडिसिन की उपलब्धता के साथ कोई भी दवाई एक्सपायरी न रहे। डीएम ने सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक को सख्त निर्देशित किया कि जो भी टेंडरिंग कार्य कराया जा रहा है। बिना मेरे संज्ञान के लाए कोई भी टेंडरिंग न किया जाए और न ही मानक के अनुरूप टेंडरिंग का कार्य कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो
संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीनों को शीघ्र बनवाकर संचालित कराएं। वित्तीय समीक्षा करते हुए डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि जिन कार्यक्रम व गतिविधियों मे कम
व्यय हुआ है। उनकी नोडल अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास करके गतिविधियों को संपन्न करते हुए नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा बचे हुए बजट को समय से खर्च करें।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एडिशनल सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *