ललितपुर। निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के दीक्षा दिवस पर जैन एम्बुलेंस सेवा समिति के तत्वावधान में टडैया एक्सरे वं डेंटल क्लीनिक पर स्वास्थ चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें 118 लोगों की हडडी की जांच की गई। शिविर में वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डा ए०के० दिवाकर एवं डा अक्षय टडैया ने मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया। मरीजों में कैलसियम की कमी होने पर उन्हें उचित सलाह दी गई। शिविर का शुभारम्भ जैन पंचायत के महामंत्री आकाश जैन ने करते हुए कहा मुनि श्री सुधासागर महाराज जन-जन के लिए कल्याण का मार्ग बता रहे हैं। उन्होने जीवन में शाकाहार अपनाने पर सभी से आग्रह किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संयोजक सनत जैन खजुरिया, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ जैन, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, मनोज जैन बबीना, पारस जैन मनया, संदीप जैन ककडार, अंकित जैन, निखलेश चौधरी प्रकाश जैन, पुष्पेन्द्र जैन शिक्षक आदि मौजूद रहे। कैम्प की व्यवस्थाओं में ओवरसीज हैल्थ केयर के प्रतिनिधि अंकुश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।