November 24, 2024
5

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्रासिंग पुल के नीचे स्थित तिराहा से एक नफर अभियुक्त- अमन जैन पुत्र प्रमोद जैन उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम जाखलौन थाना जाखलौन जनपद ललितपुर मय ऑटो महिन्द्रा आपे ( रंग काला) की पिछली सीट पर रखी प्लास्टिक की बोरी में भरे अवैध विस्फोटक (पटाखे) सहित हिरासत पुलिस में लिया गया । वरामदगी के आधार पर अभियुक्त अमन जैन उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-891/2024 धारा 288 बीएनएस व धारा 5/9B(1)(a) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करके , न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । पूछतांछ का विवरण-
अभियुक्त अमन जैन उपरोक्त से उक्त बोरियों में भरे विस्फोटक पटाखे के बारे में पूंछने पर उसने बताया कि साहब मै नवरात्रि व दशहरा पर्व पर अवैध पटाखे जैसे अनार बम, फूलझडी, सुतली बम आदि व अन्य कई प्रकार के पटाखे, टैम्पो में लादकर झांसी में अवैध रुप से चोरी- छिपे विक्रय करने के लिए ले जा रहा था , जिसकी बिक्री करने पर अधिक धन अर्जित होता है । मेरे पास इन पटाखों को कब्जे मे रखने व परिवहन संबधी कोई वैध कागजात नही है। साहब मुझसे गलती हो गई माफ कर दीजिए ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1- उ0नि0 विवेक धामा थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर
2- उ0नि0 प्रशान्त राणा थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर।
3- कां0 देवेन्द्र कुमार थाना कोतवाली
4- कां0 अच्छेलाल थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *