गोंडा। रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय नक़हा बसंत बालपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह एवं मुख्य अतिथि चंद्र बदन तिवारी (पप्पू तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। कार्यक्रम प्रभारी साहब राम यादव ने स्वयंसेवियों को 24 सितंबर की एन.एस.एस. की स्थापना दिवस, उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य “नॉट मी बट यू” हमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है ,हमें समाज एवं अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए, अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए, सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य करना चाहिए। जिसमें ” स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ” के अंतर्गत सभी को स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर दिवस स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर बनाएं, जिसमें उन्होंने सामुदायिक कार्य एवं समुदाय के साथ जुड़ने के महत्व को दर्शाया। एनएसएस का आदर्श वाक्य “में नहीं तू” जीवन में उतारने एवं समाज सेवा के द्वारा अपने व्यक्तित्व के विकास करने की प्रेरणा हासिल की। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा देव सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी साहब राम यादव ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।