भदोही। आशा संगिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले मंगलवार को काफी संख्या में आशा जिला मुख्यालय पहुंची। जहां पर उनके द्वारा निश्चित मानदेय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और और अंत में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर आशा संगनियो ने कहा कि प्रदेश में दो लाख आशा कार्यरत हैं। जो नगर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सेवाएं दे रही है। टीकाकरण, जच्चा-बच्चा की देखरेख, परिवार नियोजन, संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान में काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी आशाओं को एक निश्चित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ अल्प प्रोत्साहन राशि देकर काम चलाया जा रहा। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आशा समाज के कुपोषण को दूर करते-करते उनका परिवार खुद कुपोषण का शिकार हो जा रहा है। ऐसी स्थिति में आशाओं को एक निश्चित मानदेय दिया जाए। ताकि उनके परिवार के भरण-पोषण में आ रही परेशानियां समाप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विवश होकर हड़ताल पर जाना पड़ेगा।
इस मौके पर काफी संख्या में आशा संगिनी शामिल रहीं।