September 17, 2024

Oplus_0

भदोही। नगर के औराई रोड पर स्थित सनबीम स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। जहां पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक ललित बरनवाल व डायरेक्टर अभिषेक बरनवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जीवन कथाओं, पारंपरिक भारतीय पात्रों और अन्य कल्पनाशील वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने अपनी वेशभूषा के साथ एक संक्षिप्त और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के सभी कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र रहा। जिसकी प्रस्तुति बच्चों द्वारा काफी मनमोहक ढंग से किया गया। छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी से संबंधित लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की। जिसकी सभी ने खूब सराहा की। सनबीम स्कूल के निदेशक ललित बरनवाल व डायरेक्टर अभिषेक बरनवाल ने सभी बच्चों सहित स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि सनबीम स्कूल में बेहतरीन पढ़ाई तो होती है। इसके साथ ही साथ कल्चरल प्रोग्रामों का भी आयोजन होता रहता है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से बच्चों को अपनी संस्कृति और सभ्यता की जानकारी होती है और बहुत सारी बातें सीखने को मिलता है।
इस मौके पर विद्यालय परिवार के लोगों के साथ ही साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *