भदोही। गोपीगंज थाना की पुलिस टीम ने घुम-फिरकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को सोमवार को गिरफतार कर लिया। कब्जे से चोरी की
5 पीतल का बड़ा घंटा, 21 पीतल का छोटा घंटा, एक शिवजी के नाग की छतरी तांबा, एक पीतल का लोटा, 4 पीतल की कटोरी, एक पीतल का दीपदान, एक वॉल पंखा व 700 रुपया नगदी बरामद किया।
औराई थाना क्षेत्र के कोठारी हनुमान में 9 जुलाई व गोपीगंज थाना क्षेत्र के शिखापुर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 12 तथा 13 अगस्त की रात अज्ञात चोरों द्वारा विभिन्न प्रकार के पीतल के घंट, पंखा, दान पेटी से नगदी आदि चोरी करने की घटनाएं घटित हुई थी। घटनाओं के संबंध में तत्समय ही संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम
को निर्देश दिए गए थे। एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम ने आज सुबह के समय भगवानपुर चौथार नहर पुलिया के पास ग्राम गांधी मार्ग से संगठित होकर घूम फिर कर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरोंसोमारू उर्फ सोनी बनवासी पुत्र राजेंद्र बनवासी निवासी सुरतापुर छांही थाना सारनाथ जनपद वाराणसी हाल पता ग्राम गांधी थाना गोपीगंज व
मूलचंद पुत्र स्व.विश्राम बनवासी निवासी गांधी थाना गोपीगंज को गिरफतार कर लिया। जबकि बबलू बनवासी पुत्र अर्जुन बनवासी निवासी बेदो थाना करछना जनपद प्रयागराज वांछित चल रहा है। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों के पास से पुलिस ने औराई व गोपीगंज के मंदिर से हुई चोरी के उपरोक्त सभी सामानों व रुपए को बरामद कर लिया। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है।