September 19, 2024

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0- 739/24 धारा 305 (d)/317(2) बीएनएस के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त निरप
त पुत्र गंगू नि0 ग्राम वस्त्रावन थाना बार जनपद ललितपुर उम्र करीब 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.08.2024 को बस स्टैण्ड के पास अभिलाषा तिराहे से गिरफ्तार किया गया , जिसके कब्जे से लाल रंग के गमछे में बंधे 02 अदद घण्टा बरामद हुये । इन घण्टो के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त निरपत उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इन घण्टो मे से एक घण्टा दिनांक 13.08.2024 की रात्रि मे मैने श्री श्री 1008 श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर से चुराया था, तथा दूसरा घण्टा मैने बल्लमगढ के मन्दिर से चोरी किया था, उस मन्दिर का पता मुझे ठीक से याद नही है। अभि0 निरपता उपरोक्त नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना कोतवाली उ० नि० मानवेन्द्र सिंह परमार थाना कोतवाली ललितपुर कां0 925 अंकित कुमार थाना कोतवाली ललितपुर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *