November 23, 2024
1

ललितपुर- जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह में 22 अगस्त को अयोध्या धाम मानस भवन में पहुंचा शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश की सभी जिलों से हजारों पदाधिकारीयों ने भाग लिया
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता संत मिथिलेश रमन शरण, लक्ष्मणकिलाधीश, मिथिलेश नंदनी शरण संत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण जी महासचिव राम जन्मभूमि ट्रस्ट चंपत राय ने संयुक्त रूप से की मंच पर उपस्थित अपने उद्बोधन में संतों ने व्यापारी समाज की प्रशंसा की व्यापारियों को देश का करदाता और काम दाता बताया सभी संतो ने अपने आशीर्वाद में कहा कि यह व्यापारी समाज देश के उत्थान में सदैव कार्यशील रहेगा ऐसा हम लोगों का मानना है
कंचल ने अपनने उद्बोधन में कहा कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महा सचिव चंपत राय से व्यापार मंडल को अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ है उनके सहयोग के बलबूते पर अयोध्या व्यापार मंडल इस कार्यक्रम को सम्मान पूर्वक सफल कर सका साथ में अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का भी विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा शपथ ग्रहण समारोह में 70 जिलों से व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित हुए थे प्रदेश के 158 पदाधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली
पूज्य संतों ने व्यापारी समाज को कुबेर की संज्ञा दी
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने प्रदेश को तरक्की के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए सदैव की जान से कार्य किया है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल सन 1973 से व्यापारियों के सम्मान, सुरक्षा, और स्वाभिमान के लिए सदैव कार्यशील रहा है व्यापार मंडल ने पिछले 52 वर्षों से चुंगी तय बजरी इंस्पेक्टर राज बंद करने जैसी 250 से अधिक सफलताएं हासिल की हैं
व्यापारियों को भारत सरकार से बीमा, पेंशन, की सौगात दिलाने का कार्य भी किया है
जिले के अध्यक्ष सुरेश बडेरा ने कहा प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है स्मार्ट मीटर को लेकर मांग की गई है कि मुख्यमंत्री से स्मार्ट मीटर जब तक ना लगाया जाए जब तक किसी कंपनी से एग्रीमेंट ना हो जाए मीटर लगभग 15 साल ना बदल जाए
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से
जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर , डॉ संजीव कड़की सुरेंद्र लारिया अरविंद नेता , जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर जमोरिया ,व्यापारी नेता विनोद कामरा, संतोष इमलिया, नगर संयोजक मंगू पहलवान, मगनलाल सोनी, रितेश राठौर अवनीश बुखारिया निलेश सिंघई आदि मौजूद थे
शैलेंद्र सिंघई महामंत्री जिला उद्योग व्यापार मंडल ललितपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *