बृजेश मिश्र, पहल टुडे
मऊ में गुम हुए 81 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया है। जनपद के विभिन्न थानों पर मोबाइल गुम होने से संबंधित जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस, सर्विलांस और साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई में 81 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
नगर क्षेत्र में 26 और पूरे जनपद में कुल 81 मोबाइल बरामद किया गया है। थाना कोतवाली नगर में नगर क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन के स्वामियों को बुलाकर उनके हाथ उनका मोबाइल क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा द्वारा सौंप दिया गया। मोबाइल पाकर वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि अब हमें मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं थी । लेकिन पुलिस ने हमारी मोबाइल खोज कर हमें दे दिया, जिससे हम बहुत खुश हैं। मेरी मोबाइल यात्रा करते समय किसी ने बैंक से निकाल लिया था। जब पुलिस ने फोन करके बताया कि आपकी मोबाइल मिल गई है। तब मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब यहां आकर देखी तो मुझे बहुत खुशी हुई।
81 मोबाइल फोन बरामद किया गया क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जनपद में जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गए थे। उन्होंने उसकी सूचना विभिन्न माध्यम से पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे द्वारा एक अभियान चलाया गया था। जिसमें सर्विलांस सेल और साइबर सेल को कार्रवाई सुपुर्द की गई थी। साइबर सेल के प्रभारी शैलेंद्र और उनकी टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए जनपद में कुल 81 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी लोगों को बुलाकर उनको वितरित किया गया है। कुछ मोबाइल जनपद में और कुछ जनपद के बाहर से रिकवर किए गए हैं। सभी मोबाइल स्वामियों की पहचान करते हुए गुम हुए मोबाइल को सुपुर्द किया गया।