पचपेड़वा (बलरामपुर)/ आदर्श नगर पंचायत पचपेड़वा के मन्नत मैरिज हाल में समाजवादी पार्टी से लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा व गैसड़ी विधायक राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जिला अध्यक्ष माणिक लाल कश्यप की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आगाज किया गया । इस दौरान सैकड़ो लोगों ने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नवसृजित लोगों को समाजवादी पार्टी सांसद राम शिरोमणि वर्मा व विधायक राकेश यादव द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए मौजूद लोगों ने मांग पत्र भी दिया है । मांग पत्र में उल्लेख किया है कि चंदनपुर अयोध्या मार्ग का शीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने, नगर पंचायत पचपेड़वा वार्ड नंबर 7 जूड़ी कुंइया में स्थित रेलवे गेट को बंद करके अंडरपास बनवाये जाने, जीतपुर पकड़ी में पीडब्ल्यूडी रोड से बना पुल टूटने के कगार पर है जिसका पुनः निर्माण कराए जाने, जुड़ी कुइयां चौराहे के पूरब डॉ अफजाल के मकान से स्टार ट्रेडर्स तक केबिल एवं ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर विद्युत आपूर्ति कराये जाने , बसंतपुर तथा चंदनपुर के लिए एक-एक अतिरिक्त फ़ीडर की व्यवस्था कराये जाने , ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराए जाने , इमलिया खादर में हो रहे कटान को रोकने के लिए विशेष बांध निर्माण कराए जाने, स्वर्गीय पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव द्वारा प्रस्तावित नाले पर पुलों का शीघ्र निर्माण कराया जाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है । सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि जिस आस्था और विश्वास के साथ जनता ने मुझे दूसरी बार श्रावस्ती से सांसद चुना है विकास कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा।उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए आज से ही सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लग जाएं। विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से विधायक राकेश कुमार यादव ने कहा कि जिस तरह पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव अपने कर्म क्षेत्र में ईमानदारी व निष्ठा से सेवारत रहे हैं ठीक उन्ही के पदचिन्ह पर चलकर समाज की सेवा करता रहूंगा विकास से अछूते गांव को विकास के मुख्य धारा से जोड़कर उनको विकसित किया जाएगा । इस मौके पर सफीउल्लाह खान (विकास मंत्री) ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पहलवान यादव, महबूब आलम खान, शमी चौधरी, जकाउल्लाह खान, महादेव प्रधान,नूरूल हसन खा, रामनिवास भारती , चंद्रिका प्रसाद, सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।