November 23, 2024
10

ललितपुर- मुख्य विकास अधिकारी कमलकांत पांडे द्वारा दिनांक 22.08.2024 को जिला विकास अधिकारी को भेजकर विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का पूर्वान्ह 10.05 से 10.15 बजे के बीच औचक निरीक्षण कराकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बैंक की गई, जिसमें स्थिति

जिला विकास अधिकारी कार्यालय, ललितपुर में

उमाशंकर, कनिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय, ललितपुरः-
सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में

जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित मिले। दिनांक 14.06.2024 एवं दि० 25.07.2024 के निरीक्षण में भी यह अनुपस्थित मिले थे। अतः इनके दिनांक 22.08.2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी जाती है। शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भी अनुपस्थित मिले। मिराज खान, वरिष्ठ सहायक द्वारा उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किये थे, किन्तु यह निरीक्षण के समय उपस्थित हो गये। अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में

जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित इनके कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, में

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक कार्यालय, ललितपुर- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक उपस्थित पाये गये, किन्तु इनके कार्यालय के श्री पुष्पेन्द्र

कुमार, कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये।

जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में

जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुपस्थित मिले। दिनांक 25.07.2024 के निरीक्षण में भी यह अनुपस्थित पाये गये थे। अतः इनके आज दि० 22.08.2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी जाती है। आउट सोर्सिंग कर्मचारी श्री यशवन्त श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाये गये। अन्य कर्मचारी

उपस्थित पाये गये। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में

जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। दिनांक 14.06.2024 एवं दि० 25.07.2024 के निरीक्षण में

भी यह अनुपस्थित मिले थे। अतः इनके दिनांक 22.08.2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी जाती है। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में श्रीमती ऊषा गोस्वामी, पत्रवाहक आकस्मिक अवकाश पर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय, ललितपुर में

जिला पर्यटन अधिकारी उपस्थित पायी गई।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में श्रीमती महिमा

धूलेकर, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अर्जित अवकाश पर एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

परियोजना अधिकारी नेडा कार्यालय, में

परियोजना अधिकारी नेहा का अतिरिक्त प्रभार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास है, जो अपने कार्यालय में उपस्थित थे। अन्य कर्मचारियों में आउट सोर्सिंग से एक कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री शिवम लगे हुए है, जो उपस्थित पाये गये।

सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई कार्यालय, ललितपुरः- सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सहित कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

सहायक अभियन्ता रिंग, लघु सिंचाई कार्यालय में

सहायक अभियन्ता रिंग लघु सिंचाई का पद रिक्त चल रहा है, जिसका प्रभार सहायक अभियन्ता

लघु सिंचाई के पास है। कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में

जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित उनके कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई कार्यालय में नियमित रूप से किसी अधिशासी अभियन्ता की तैनाती नहीं है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पास अतिरिक्त प्रभार है। अन्य कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखनऊ बैठक में जाना बताये गये।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय

जिला कृषि रक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार जिला कृषि अधिकारी के पास है। कुलदीप सिंह

कुशवाहा वरिष्ठ सहायक दिनांक 20.08.2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। कन्हैया लाल उन्ना वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी आकस्मिक अवकाश पर पाये गये।

नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना कार्यालय ललितपुर- आउट सोर्सिंग पर लगे सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

अधोहस्ताक्षरी द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद अभी भी कुछ अधिकारी एवं

कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रही है, यह स्थिति ठीक नहीं है। सभी को सचेत करते हुए पुनः निर्देशित किया जाता है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित हों। आज के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारी एवं कर्मचारी अपना-अपना स्पष्टीकरण 2 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें तथा जिन अधिकारियों के आज दिनांक 22.08.2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी गई है, उनका अधोहस्ताक्षरी की बिना अनुमति के वेतन आहरित न किया जाये।

भविष्य में निरीक्षण किये जाने पर जो भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *