November 24, 2024
4

भदोही। भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को भदोही तहसील बार एसोसिएशन भदोही के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। जहां पर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव तहसील में पहुंचे। उनके द्वारा भारत बंद का समर्थन कर रहे अधिवक्ताओं का समर्थन किया गया। जहां पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ है। एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले का विरोध जारी रहेगा। श्री यादव ने कहा कि सरकार का भी आरक्षण को लेकर मंशा ठीक नहीं है। हालांकि प्रधानमंत्री के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के भीतर क्रीमीलेयर लागू न करने की बात कही गई है। लेकिन एससी-एसटी वर्ग के लोगों में उनके मौखिक आश्वासन पर भरोसा नहीं है। सरकार को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को पलटकर एससी एसटी वर्ग के लोगों को आश्वस्त करें।
इस मौके पर मुलायम सिंह यादव, राजेंद्र कुमार, शोभनाथ यादव, सेवालाल, मोतीलाल, संदीप यादव, बृजेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *