November 24, 2024
1

ललितपुर-भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मा कल्याण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर ने कहा कि आदरणीय कल्याण सिंह जी का भाजपा के इतिहास में स्वर्णिम स्थान है । उनके प्रति हिन्दू समाज में जो सम्मान है वह अद्वितीय है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक नयी दिशा प्रदान की । भारतीय जनसंघ के जनता पार्टी में समाहित हो जाने के बाद जब पुनः भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ तो उत्तर प्रदेश में भाजपा के कुल सोलह सदस्य थे लेकिन मा कल्याण सिंह लोधी के नेतृत्व में उन्नीस सौ ऐकानवै भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।
सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें मा कल्याण सिंह जी का सानिध्य मिला ।वे राम जी के सच्चे भक्त थे । उन्होंने राम मन्दिर के लिए अपनी सरकार न्योछावर करने में क्षण भर की देर नहीं लगाई थी ।जब ढांचा विध्वंस के बाद भारतीय जनता पार्टी, विश्वहिंदू परिषद सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा था तव शेर की तरह दहाड़ते हुए मा कल्याण सिंह बाबू जी ने कहा था कि ढांचा विध्वंस के लिए मैं केवल मैं दोषी हूं और जो भी सजा देना है तो मुझे दी जाये।मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं किया जाये ।उनकी पुण्यतिथि को हम लोग इसी लिए हिंदू गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं।
अन्त में नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन,
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, पूर्व नगर अध्यक्ष अरविंद सिंघई, कार्यालय सहमंत्री संदीप सिंह बुंदेला, जिला कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा,दीपक ग्वाला,अजय जैन साईकिल,
मोहन लाल रायकवार,अनुराग शैलू, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत,दीपक पाराशर,रवि साहू,अमन द्विवेदी, मनीष जैन बामौर,डा तेजस्व श्रीवास्तव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता,,त्रिपति रावत, रामरतन राय, आनन्द राजपूत मथुरा डांग, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसौदिया,रानी जहान,शंकर चंदेल, जगभान सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र राजपूत, रोहित रावत,राधे रैकवार,अमन सोनी, विक्रम प्रताप सिंह बुंदेला,शिवम् तिवारी, कमलेश सेन, दीपक ग्वाला,अजय कुमार, अभिषेक कुमार, देशराज विश्वकर्मा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *