सिकन्दरपुर बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित माल्दह _बघुड़ी मार्ग अति जर्जर की स्थिति से गुजर रहा था जिसको संज्ञान में लेकर समाज सेवी आनंद राय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद राय विधान सभा संजोजक भाजपा रहे बताते चले कि स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित माल्दह _बघुड़ी मार्ग अति जर्जर की स्थिति से गुजर रहा था विगत दिनों सपा विधायक ने एक कार्यक्रम करके अवगत कराया था की हम यह रोड पास करवाए है जिसको संज्ञान में लेते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम में माल्दह _बघुड़ी मार्ग का लोकार्पण किया इस दौरा इस दौरान बंटी राय ने समाजवादी पार्टी के विधायक पर हमला करते हुए कहा कि सपा के लोगो की कोई नई बात नही है जब समाजबादी की सरकार थी तो रिजवी साहब कही भी अपना बोर्ड लगवा देते थे काम हम लोगो का और नाम अपना ऐसी सरकार या विधायक को हमारी विधान सभा के जनता स्वीकार करने वाली नही है ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और जिलाध्यक्ष संजय यादव के दरवाजे पर जाने के लिए किसी प्रकार का भेद भाव नहीं होता है जबकि आपके मिलने के लिए किसी न किसी का हाल चाल लेना होगा उसके बाद मुलाकात होगी मैं दावे के साथ कहना चाहूंगा कि जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव से मिलने जाय और कोई बीच की कड़ी हो तो हम राजनीत करना छोड़ देंगे महथा पार निवासी अनिल पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आपसे पहले जो प्रतिनिधि हुआ करते थे जो वर्तमान में है वो कहते थे कि हमको ब्लाक में हिस्सा चाहिए और बोर्ड पर मेरा नाम चाहिए हम दावे के साथ कहता हु कि हम लोगों के नेता के अंदर तीन ब्लाक है कोई भी नही कह सकता कि हमारे शिलापट पर जबरजस्ती नाम करण हुआ है आगे श्री पाण्डेय ने सिकन्दरपुर के विधायक पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पी डब्लू डी के जेई मोहम्मद इमरान ने कहा कि जियाऊदीन रिजवी साहब का कहना है कि शीला पट नहीं लगना चाहिए मैं कहना चाहता हु कि धन लाए संजय यादव बोर्ड लगेगा मेरा ये किसी बाप का राज है ये जंगल राज है या सपा का राज है ये तो बाबा की सरकार है गुंडई नही चलेगी इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम जय श्री राम के उदघोष से स्वागत किया कुछ देशीलवा नेता कहा करते थे कि इनको देवरिया भेज देना है उन देसीलवा नेता को बताना चाहता हु कि अब ये बलिया जिले के जिलाध्यक्ष है जिले के प्रथम नागरिक है संजय यादव ये सिकन्दरपुर के नागरिक है ये माल्दा बघुड़ी के नागरिक है पैसा आचार संघिता के पहले आ गया था चुनाव के कारण काम नहीं हो सका था जो अब एक हफ्ते में कम शुरू हो जाएगा इसी के साथ हम सभी लोगो को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में आप लोग इस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए है अन्त में संजय यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल चुनाव से पहले हम लोग लखनऊ गए और इस रोड की संस्तुति कराई उसके बाद इसका टेंडर भी गया लेकिन चुनाव की घोषणा होने के कारण इस मार्ग पर काम नहीं लग सका लेकिन जैसे ही यह के वर्तमान विधायक को पता लगा तो आनन फानन में में आप लोगो के बीच में आकर बताना शुरू कर दिया की कैसे कैसे इसको हमने पास कराया है और सारी गाथा आप लोगो के बीच आकर कह गए आगे उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़के बनी है सब हमारी जनप्रतिनिधि रहते बनी है आगे उन्होंने सपा के निवर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते दिनों वो आकर गलत बयान दिए इससे हमारे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपको यहां आना है और सड़क का शिलान्याश करना है मैं बहुत भरी मन से ही सही पर यह आया मैं आप सभी लोगो को बताता हु कि भले ही हम सिकन्दरपुर से हर गए पर सरकार हमारी है इस लिए जिम्मेदारी भी हमारी है गलती से उस विधायक जी के पास चले भी जाते है तो सरकार न होने का बहाना बना कर पूछा छुड़ा लेना है शाम तीन चार बजे सिकन्दरपुर आके बैठ जाना है कोई चाय पिला देगा कोई सूर्ति खिला देगा इसके अलावा कोई काम आपके बस का नही है लेकिन आपको कौन समझा दिया कि माल्दह_ बघुड़ी मार्ग बनने वाला है तो चलिए और सभा करके बता दीजिए कि काम होने वाला है इस प्रकार की गलती आप दुबारा न करिएगा ये हमारी सलाह है क्योंकि इस प्रकार के गलत बयानबाजी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे कार्यकर्ता वोटर सच बोलने वाले है अगर कोई झूठ बोलकर निकालना चाहेगा तो उसको जरूर जवाब देने का काम होगा ये मैं आपको बताना चाहता हु अन्त में सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए इस दौरान अवधेश राय नीरज पाण्डेय पूर्व प्रधान सतीश सिंह राम जी राय मंडल अध्यक्ष नवानगर क्षितिज प्रताप सिंह उर्फ अप्पू सिंह लक्ष्मण पाण्डेय अभय नारायन राय बाबू चन्द्र कनौजिया मंटू सिंह अमर सिंह समीम अंसारी दीनबंधु राजभर जयराम वर्मा नीरज राय ग्राम प्रधान नरहनी सोनू वर्मा बंटी राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बलदाऊ जी इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद लाल श्रीवास्तव ने की तथा संचालन दीनबंधु राजभर ने की जिसकी जानकारी इस कार्यक्रम के संजोजक आनंद राय ने दी