भदोही। ताजिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान दुलदुल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खां ने जिलाधिकारी गौरांग राठी को शुक्रवार को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि ताजिया व दुलदुल जुलुस अखाड़ो के परम्परागत रास्ते अत्यंत जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुके हैं वहीं गजिया ओवरब्रिज के सर्विसलेन से लिप्पन तिराहे तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गए है जिससे ताजिया व अखाड़ा जुलूसो के लिए बड़े ही दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। श्री खां ने कहा रहते समय उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाय। कहा ताजिया, अखाड़ा जुलूस नगर पालिका परिषद भदोही गजिया के मोड़ पर नाली रास्ते खासकर पायल टाकिज से पचभैया, गोरियाना, मालिकाना होते हुए गोला मंदी कर्बला तक सभी रस्ते दुरुस्त किये जाये। वहीं उन्होंने कहा बिजली के जर्जर लटकते हुए केबिल को समय रहते दुरुस्त किया जाए। दुलदुल के जुलुस के लिए दिनांक 27 जुलाई को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक लिप्पन तिराहे से लेकर भारत टाकिज के मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहे ताकि जुलुस में कोई दिक्कत उत्मन्न ना हो सके। दुलदुल के जुलुस के कैम्पस में बारिस के मौसम में कीचड़ हो जाने की वजह से राबिश डलवाने की बात कही गई। श्री खां के पत्रक को देख कर जिला अधिकारी गौरांग राठी ने सभी सम्बंधित अधिकारिओ को निर्देश दिया की सभी समस्याओ को जल्द से जल्द ठीक कराया जाय। वहीं पुलिस अधिक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा की मोहर्रम पर्व पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगी तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस कड़ी नजर रहेगी। कहा अगर किसी ने पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश की तो वह बख्शा नही जाएगा। वहीं गलत अफवाह व भ्रामक खबर फ़ैलाने वालो पर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।