November 24, 2024
13

भदोही। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एमए समद इंटर कालेज में विद्यालय के प्रबंधक राशिद अंसारी ने तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। जहां पर तिरंगा को सलामी दी गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में आये हुए मेहमानों का गर्मजोशी के साथ एनसीसी के जवानों ने स्वागत किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर छात्रों ने किया। उसके बाद देश भक्ति के गीतों पर छात्रों ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसको देखकर वहां पर मौजूद अतिथियों ने बच्चों की उस प्रतिभा की तारीफ की। इसके साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रबंधक राशिद अंसारी व प्रबंध कमेटी के हाजी अशफाक अहमद अंसारी ने देश के वीर सपूतों जिन्होंने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को आज़ाद कराया उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा मेरा भारत देश दुनिया के हर मुल्कों से बेहतर देश है यहां नाना प्रकार के लोग और नाना प्रकार की भाषाएं होते हुए भी एक ही माला में हम सब पिरोये हुए हैं। विद्यालय में अनुशासन को देख मेहमानों के मुंह से बरबस ही निकल पड़े वाह वेरी गुड डिसिप्लिन। इस मौके पर नुरुल्लाह अंसारी, फ़ैयाज़ अहमद अंसारी, नदीम अंसारी सहित काफी संख्या में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र मौजूद रहे। वहीं आने वाले सभी मेहमानों का स्कूल के प्रिंसिपल रियासत अली ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *