November 24, 2024
6

फिरोजाबाद– एसo एचo जेo मॉर्डन स्कूल में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास व देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया। छात्र – छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए परेड के माध्यम से देशभक्ति का अनन्य उदाहरण प्रस्तुत किया। नन्हे – मुन्हे बच्चों ने देशभक्ति से भरपूर नृत्य व रोलप्ले की प्रस्तुति से सभी के मन में देशभक्ति का संचार किया। ‘कहते है हमको प्यार से इण्डिया वाले’ गीत पर कक्षा तृतीय तक के विद्यार्थिओं ने नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। कारगिल विजय में शहीद विक्रम बत्रा के अतुलनीय योगदान को स्किट का प्रदर्शन कर सभी की आँखो को नम कर दिया। शहीद भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव के मध्य संवाद प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इनके अतिरिक्त बच्चों ने अंग्रेजी व हिंदी कवितायें, शो एंड टैल, स्पीच आदि प्रस्तुतियों से राष्ट्रीय पर्व को उल्लास के साथ मनाया। स्कूल संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा जी ने छात्र – छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी एंव इस महत्वपूर्ण पर्व के महत्त्व को विस्तार से बताया। छात्र – छात्राओं को सन्देश दिया कि वे भी इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले एंव राष्ट्र कि उन्नति में भागीदार बनें।
कार्यक्रम का संचालन रविकर्ण सिंह व महक तैनगुरिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन भी किया गया , जिसमे मतदान द्वारा छात्र – छात्राओं ने हेड बॉय , हेड गर्ल एंव प्रिफेक्ट के रूप में क्रमशः मोहित कुमार , आस्था गोस्वामी , प्रियांशु बघेल व दर्शिका दीक्षित को चयनित किया। चयनित केबिनेट के सदस्यों को विद्यालय प्रबंधक श्री शिवम शर्मा द्वारा पदभार एंव शपथ ग्रहण कराई गयी। कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी गुप्ता, नीतू जैन, मीना उपाध्याय, रेनू गुप्ता, खुशबू अग्निहोत्री व प्रीती जैन इत्यादि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *