September 21, 2024

हाथरस। अवगत कराना है कि थाना हाथरस जंक्शन पर आर्म्स एक्ट अभियुक्त अतर सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी आशानन्द थाना गंजडुन्डवारा जिला एटा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । साक्ष्य एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। तथा अपने निज निवास से फ़रार था। जिसके उपरान्त अभियुक्त अतर सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी आशानन्द थाना गंजडुन्डवारा जिला एटा की तलाश-गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा वारण्ट भी निर्गत किये गये थे। जिसके उपरान्त उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ तथा थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में सुरागरसी-पतारसी एवं कई दिनों की अथक मेहनत, सर्विलांस सेल की टेक्निकल एड आदि के आधार पर विगत 28 वर्षों से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में फरार अभियुक्त उपरोक्त को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त अतर सिंह उपरोक्त वर्ष 1996 से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के बारे में जानकारी की गयी तो अभियुक्त का कुछ पता नही चला तथा गांव में भी आना-जाना नही था। जिसके उपरान्त टीमो की सुरागरसी-पतारसी व अथक प्रयासोपरान्त जानकारी मिली कि अभियुक्त उपरोक्त अपनी पहचान छुपाकर तथा भेष बदलकर कस्बा मैण्डू सब्जी मण्डी अड्डे के पास बने हनुमान मन्दिर में रह रहा है और फ़रार होने की बाद कभी अपने गांव नही लौटे । जिसके उपरान्त थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी योगेश कुमार, उपनिरीक्षक परवीन कुमार और विपिन कुमार के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *