November 24, 2024
4

हाथरस। प्रेमरघु ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट, में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चैयरमैन डा० पीपी सिंह व डायरेक्टर डा० आरके सिंह ने झण्डा फहराकर किया। कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, नाटक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर डा० आरके सिंह ने कहा कि 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा है आज के दिन हमें उन अमर शहीदों को स्मरण करना है जिनके कारण हम निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। डिप्टी डायरेक्टर डा० भरत शर्मा ने कहा कि सही मायने में स्वतंत्रता दिवस का महत्व उसी समय पूरा होगा जब हमें दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभायें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा० मीनेश सिंह, डा० लोकेश भारद्वाज, डा० निधी सचान, डा० पुनीत अग्निहोत्री, डा० बृजकिशोर, डा० सुधारानी शर्मा, डा० मनोरमा, डा० चैतन्या पी, डा० अलखं त्यागी, डा० गुन्जन केशरी, डा० अनिल गुलाब चौधरी, डा० भुवेनश सिंह, कुलदीप सिंह, विमल, जयदीप, राहुल, भानूप्रताप, प्रियंका, हिमान्शु सैंगर, सुरेन्द्र केवट, यति, बनय सिंह और सभी अध्यापकगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चैयरमैन डा० पीपी सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और सभी से राष्ट्रहित मे पूर्ण ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *