September 15, 2024

फ़िरोज़ाबाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका सरिता दीदी के सानिध्य में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरिता दीदी ने कारागार में निरूद्ध बंदी भाईयों की कलाई में आध्यात्मिक राखी बांधते हुए बंदियों को अच्छाई ग्रहण करने एवं अवगुणों को छोड़ने का संकल्प दिलवाया परमात्मा शिव का परिचय देकर उन्हें उनकी रक्षा कवच को धारण करने के लिए प्रेरित किया, उन्हें विकारों और व्यसनों और बदले की भावना को त्याग कर पावन बनने की राजयोग की शिक्षा दी। बंदियों के मस्तक पर चंदन का टीका लगाया और बाबा का प्रसाद खिलाकर मुंह मीठा कराया। पढ़ने के लिए आध्यात्मिक, ज्ञानवर्धक साहित्य वितरित किया। खुशी बहन ने कहा कि कलाई पर बंधने वाले रक्षा सूत्र से विश्व निर्माण होता है। रक्षा सूत्र किस प्रकार विश्व कल्याण करने में भी सहायक होते हैं,इस बारे में भी जागरूक किया गया। कारागार में जेल अधीक्षक ए0 के0 सिंह ने कैदियों की विचारधारा व दृष्टिकोण को सशक्त एवं सकारात्मक बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। मधु बहन ओर खुशी बहन ने जिला जेल के अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर सहित स्टाफ को भी राखी बांधी। साथ मे अनिता बहन , रेनू बहन , तन्वी बहन , प्रशंसा बहन,मीणा बहन जसवंत भाई , अबिनाश भाई उपथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *