गाजीपुर – 14 अगस्त 1947 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यायल द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन रायफल क्लब परिसर मे किया गया। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह ने रायफल क्लब परिषर में पहुचकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया । मा0 मंत्री लगभग अपरान्त 03ः15 बजे रायफल क्लब परिसर में पहुचे। मा0 मंत्री जी के आगमन पर स्वागत की कड़ी मे जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज ने रामलला संदेश पुस्तिका देकर उनका स्वागत किया। अवलोकन के उपरान्त मा0 मंत्री ने कहा कि अपनी प्रिय मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े थे, ऐसे लोगो की याद मे तथा भारत की वर्तमान और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे घोषित करने का निर्णय लिया गया है। भारत के लाखों लोगो ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ो मे बंट जाने का दर्द आज भी लाखो परिवारो मे एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमे न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, कृष्ण बिहारी, मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त सिंह के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकता सूचना विभाग से धनन्जय कुमार, आमिर अंसारी, संदीप सरोज, रामदुलार यादव, विनोद कुमार उपस्थित रहे।