November 22, 2024
8

सोनभद्र। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों व्यापारी दंपति की हुई हत्या के मामले में स्थानीय ब्रह्मनगर आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिला एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि, नगर में इस तरह नृशस हत्या हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना की जितनी निंदा कीजिए उतनी कम है। उन्होंने परिजनों को बताते हुए कहा कि, आज दिनांक 12 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में वार्ता भी हुई है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि, जल्द ही पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक पहुंच जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने सेल फोन पर वार्ता के दौरान आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि, यदि इस हत्या के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को अवगत करा दें। इस संबंध में मृतक के घर वालों का कहना है कि, पूर्व में भी कुछ लोग रात में गिट्टी लेने के बहाने आए थे परंतु दरवाजा न खोलने के कारण वह लोग चले गए। ऐसा प्रतीत होता है कि, यह हत्या अत्यंत सुनियोजित ढंग से की गई है। मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश होना चाहिए। परिवार को सांत्वना देने वालों में जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सोनी, टीपू अली, दीप सिंह पटेल, नगर मंत्री जसराज सिंह, दीपक सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *