September 15, 2024

भदोही। यूं तो बहोत लोग ऐसे है जो समाजसेवा कर रहे हैं लेकिन सररोई में एक ऐसा व्यक्ति है जो सामाजिक गतिविधियों में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। वे अधिकांश ज़िंदगी लोगो की मदद में गुजार रहे हैं। ऐसे नेक व दरियादिल इंसान को लोग तेजु के नाम से जानते व पहचानते है वैसे उनका नाम प्रेमशंकर उर्फ तेजु है। तेजु की ज़िंदगी गरीब लोगों की मदद तथा गरीब छात्र/ छात्राओं की किताब, कॉपी आदि की व्यवस्था कर उनको शिक्षित करने का प्रयास ज्यादा रहता है। यही नही प्रेमशंकर उन गरीब मां-बाप के आंसुओं को भी पोछने का काम उनके बेटियों की शादी कराकर करते है। यही वजह है कि हर परेशान और निर्धन लोग उनको पुकारते है तो वे उनकी जरूरतों को पूरा करने का भरसक प्रयास करते हैं। प्रेम शंकर उर्फ तेजु का कहना है कि सबसे पहले निर्धन व असहाय के बच्चे शिक्षा ग्रहण करें। कहा मेरा प्रयास यही है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाये। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे सभी परेशानियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा जिस किसी गरीब बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है तो ऐसे बच्चों को प्रथम वरीयता में मदद की जाएगी। प्रेमशंकर उर्फ तेजु के इस नेक कामो की हर तरफ हो रही है प्रशंसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *