September 20, 2024

अयोध्या/ अखिलभारतीय चाणक्य परिषद की बैठक विकास खंड सोहावल के देवई में ब्लाक अध्यक्ष जगजीवन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बंगलादेश में हिंदुओं की हो रही जघन्य हत्याओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए पहल करने की अपील किया। राष्ट्रीय संरक्षक कृपानिधान तिवारी ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा आगामी 19 अगस्त को ढेमवा घाट पर श्रावणी उपाकर्म में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अनेक समस्याओं से घिरा है। हर स्तर पर ब्राह्मणों के हितों की अनदेखी हो रही है। इसके विरुद्ध सभी ब्राह्मणों को एकजुट होने की आवश्यकता है। इस दौरान आशुतोष मिश्र अनुपम को परिषद की युवा शाखा का सह जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। राष्ट्रीय संयोजक ने सवर्ण आयोग बनाने समेत पांच मांगों का जिक्र किया तथा सरकार से इसे पूरा करने की मांग दोहराई। जिला महामंत्री व सोहावल तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष लषणधर त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना होगा। संचालन ब्लाक महामंत्री आलोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्रयागदत्त तिवारी एडवोकेट, उमाशंकर तिवारी, शिवाकांत तवारी, मालेंद्र तिवारी पूर्व प्रधान, इंद्रजीत मिश्र ने विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर चिंता व्यक्त की तथा इसे रोकने की मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *