September 19, 2024

गाजीपुर।जखनियां तहसील मुख्यालय के साथ ही कोतवाली उपकोषागार ब्लॉक रेलवे स्टेशन सहित कई शिक्षण संस्थाएं मौजूद होने के बावजूद जखनिया की हालत सुधरती नजर नहीं आ रही है स्थानीय स्तर पर सबसे बड़ी समस्या सड़क व नाली की है जनपद मुख्यालय से जखनियां तहसील मुख्यालय होते हुए आजमगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है पूरी सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं की बरसात में सड़क कम तालाब ज्यादा दिखाई देता है रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल है सड़क व नाली के लिए क्षेत्रीय जनता सहित सामाजिक संगठनों ने कई बार धरना प्रदर्शन तक किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रदर्शन के बाद सड़कों पर गिट्टी डलवा कर के इति श्री करवा ली जाती है सड़क टूटने की मुख्य वजह मार्ग के अगल-बगल नालिया न होने से बरसात का पूरा पानी सड़कों पर ही लगा रहता है जिससे सड़के टूट जाती हैं क्षेत्रीय जनता ने कस्बे की सड़कों को ऊंचा कराते हुए सीसी कराने की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *