September 15, 2024

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर एंव क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा मु0अ0सं0 686/24 ,687/2024 ,688/24 सम्वन्धित धारा 111.318.336(3).340(2).61(2)बी0एन0एस0 व मु0अ0सं 647/24 धारा 111.318.336(3).340(2).352.351(3).61(2) बीएनएस व 612/24 धारा 111.318.61(2).352.351(3) बीएनएस थाना कोतवाली ललितपुर से सम्बन्धित अभियोग में LUCC के अभियुक्त रामनरेश साहू पुत्र रामस्वरूप साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सरस्वती मंदिर स्कूल के पास खिरकापुरा थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर को दिनांक 11.08.2024 को समय 11.45 कोतवाली परिसर से हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।घटना के विवरण में थाना कोतवाली पर शिकायतकर्ताओं के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्रों के आधार पर अभियुक्तगण जगत सिंह, आलोक जैन, राहुल तिवारी आदि द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ के लिये LUCC नाम की एक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से धोखाधड़ी कर षडयन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये विभिन्न व्यक्तियों के रूपये लेकर हड़प कर लेना एवं प्रार्थीगणों द्वारा अपना रूपया वापस मांगने पर टाल मटोल करते हुये गाली-गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा चार अभियुक्तों 1.नीरज जैन 2 जगत सिंह 3.आलोक जैन 4.राहुल तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है । उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए निष्पक्ष, वैज्ञानिक, साक्ष्य संकलन और विवेचना के लिये SIT टीम गठित की गयी । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त रामनरेश साहू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछतांछ करने पर बताया कि एम0ए0/बी-काँम तक शिक्षा प्राप्त किया हूँ , मैने गवर्मेन्ट जाँब प्राप्त करने लिये काफी प्रयास किया लेकिन मुझे सफलता नही मिली थी इसी बीच में आलोक जैन एवं रवि तिवारी आदि के सम्पर्क मे आया LUCC नाम की चिटफंड कम्पनी में एजेंट के रुप में उत्तर प्रदेश एंव मध्य प्रदेश मे कार्य करने लगा , जब हम लोगों को जनपद के किसी क्षेत्र में हाइवे, बाढ / डूब क्षेत्र आदि के सम्बन्ध में शासन स्तर से प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी होती है जिसमें जनता के लोगो की जमीन अधिगृहित की जाती है और उन लोगों को मुआवजा के रूप में अधिक मात्रा में धनराशि प्राप्त होती है तो हम लोग सम्बन्धित लोगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें LUCC कम्पनी की अच्छी अच्छी लाभकारी योजनाओं के बारे में गुमराह करके उनके रुपयों को इस कम्पनी में इन्वेस्ट करा देते हैं । इस प्रकार हम लोग जनता के लोगों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ो रुपया का लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट करके अपने शौक व जरूरतें पूरी करते है । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।गिरफ्तार करने वाली टीम रमेश चन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनार्दन यादव अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम अरविन्द अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर । शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *