September 16, 2024

जखनिया गाजीपुर। भुडकुंडा कोतवाली अंतर्गत अलीपुर मदरा के बारी अखाड़ा पर आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन सपा विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव, मऊ चिरैयाकोट के नगर पालिका अध्यक्ष रामप्रताप यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रभान यादव,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जिला उपाध्यक्ष आमिर अली फीता काटकर व पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का आरंभ हुआ। गोरखपुर,बलिया,आजमगढ़,गाजीपुर,बनारस सहित कई जिलों के पहलवानों ने आज भाग लिया। सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक कुश्ती दंगल का प्रतियोगिता चला रहा। कुश्ती देखने के लिए दूरदराज के दर्शकों के मौजूदगी में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दाव पेंच का जोर आजमाइश किया। इस मौके पर गाजीपुर जनपद के करमपुर के जयदीप और जुगनू तथा सिखड़ी के गोलू यादव,लालू यादव, शिव प्रकाश यादव तथा अजय चौहान,राजेश यादव सहित कई पहलवानों ने पटकनी दी। विजय पहलवानों को अंगवस्त्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मऊ जिले के चिरैयाकोट नगर पालिका के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने कहा कि अलीपुर मदरा का अखाड़ा हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी नाग पंचमी पर आयोजित किया जाता रहा जो सराहनीय कार्य है। कुश्ती दंगल धीरे-धीरे विलुप्त की ओर है लेकिन आज भी कई जगहों पर दंगल प्रतियोगिता कर कुश्ती की विरासत को बचाने में लोग जुटे हुए हैं। उन्होंने गाजीपुर के जीते हुए पहलवानों को इनाम देकर सहयोग किया। सपा जिला उपाध्यक्ष आमिर अली ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता से कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों के हौसला बुलंद होते हैं। तथा कुश्ती के खिलाड़ियों हमेशा स्वस्थ रहते हैं। कुश्ती का आयोजन कई शताब्दी पूर्व से चली आ रही है। बारी अखाड़ा पर आयोजित कुश्ती कई जिलों के पहलवानों में निखार होता है। इस मौके पर आयोजक मनोज यादव तथा नंदलाल यादव, बबलू यादव,राजेश यादव,शिवानंद यादव,वीरेंद्र यादव,महेंद्र यादव, गोविंद यादव तथा रेफरी का कार्य बनारसी यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *