November 24, 2024
5

ललितपुर- श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर नमन किया एवं महाविद्यालय प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने क्रांतिकारियों के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया।
प्रबन्धक कमलेश चौधरी काकोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी क्रान्किारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों व शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यापित करने अवसर है मैं इन्हें नमन करता हूँ। और इनके बलिदान को सदैव स्मरणीय रखूंगा।
डॉ0 जे0 एस0 तोमर ने कहा कि महान क्रांतिकारियों के बलिदानी जीवन से हमें प्रेरणा लेना चाहिए उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र प्रेम के लिए न्योछावर कर दिया हमे आजादी अचानक नही मिली बल्कि क्रान्तिकारियों के जीवन न्यौछावर करने से मिली।
महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के आयोजन के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई निबंध, चित्रकला, रंगोली, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम करके महान वीर सपूतों को याद किया भारतीय ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक मील का पत्थर था जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन की बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई उक्त कार्यक्रम पर एक चित्र प्रदर्शनी भी की गई बलिदानियों से संबंधित घटनाओं और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया क्रांतिकारी हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं जो क्रांतिकारी आजादी के लिए लड़े थे उनकी राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा से हमें सीखना एवं जीना होगा तभी हमारा जीवन सफल है महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए प्रबंधतंत्र, महाविद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में प्रबन्धतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी शिक्षणोत्तर सहयोगियों में प्राचार्य डा0 जे0 एस0 तोमर, प्रो आदित्य मिश्रा, प्रो बृजेश पटेरिया, डॉ0 राकेश राजन, प्रो अभिषेक रावत, प्रो महेन्द्र कुमार, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो प्रदीप कुमार प्रो एकता शर्मा, प्रो नीतू शर्मा, प्रो आरजू जैन, प्रो चेल्सी जैन, प्रो आकाश राय, प्रो अनुराग पटेरिया, पीटीआई अतुल सोनी, सुमन कुमार, प्रो रोहित रावत, प्रो निलेश निरंजन, प्रो शिवांगी सिंघई, प्रो पूनम सोनी, प्रो अनुज सेन, प्रदुम्न पटैरिया, प्रो देवेंद्र, प्रो0 आशीष शुक्ला, इंजी0 बृजेन्दु कुमार दास, इंजी0 विनय कुमार गोस्वामी शुभी जैन, संस्कृति सोनी, रवि निरंजन, भगवानदास, सूरज विश्वकर्मा, रानू झा, रंजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *