September 20, 2024

गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज जनपद के विभिन्न बाढ प्रभावित क्षेत्रो एवं बनाये गये बाढ शरणालयो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करण्डा क्षेत्र मे बनाये गये बाढ शरणालयो की निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रा0 विद्यालय दीनापुर करण्डा, राममूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, इण्टर कालेज गोशन्देपुर, इण्टर कालेज करण्डा का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ शरणालयो की क्रियाशीलता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ के दौरान सभी प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी (लेखपाल, सचिव) अपने-अपने कार्यस्थलो क्षेत्रो मे भ्रमणशील रहते हुए अपने कार्य दायित्वो का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगें। बाढ शरणालयो में भोजन, पेजयल, विद्युत ,प्रकाश , दवाएॅ आदि के पर्याप्त व्यवस्था रहे कही कोई कमी न हो। मेडिकल टीम एक्टिव मोड मे रहें। सॉप, बिच्छु एवं अन्य विशैले जीव जन्तुओ के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाये जाने वाले एन्टि स्नैक वेमन व अन्य मेडिसीन व पशुओ का दिये जाने वाले चारे पानी व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत रहे। उन्होने उपस्थित सफाई कर्मचारियो को बाढ शरणालय व बाढ के पश्चात गॉव मे साफ-सफाई का निर्देश दिया उन्होने कहा कि बाढ के पश्चात पानी जब घटता है तो जल जमाव व गन्दगी के कारण विभिन्न प्रकार की संक्रामक रोग पैदा करते है यह वही समय है जब आप लोग पूरे लगन के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर गॉव मे साफ-सफाई रखेगे। यह एक महान कार्य है। जिसके लिए आपको जिला स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष योती, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, तहसीलदार सदर , खण्ड विकास अधिकारी करण्डा, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *