November 25, 2024
10

रसूलाबाद कानपुर देहात ।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री /स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक से इलेक्ट्रोपेथी को रेगुलेट कराने को लेकर रसूलाबाद की भाजपा विधायक पूनम शंखवार व डा संतोष सिंह चौहान ने भेंट की ।भाजपा विधायक पूनम शंखवार ने लखनऊ आवास पर उप मुख्यमंत्री स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष पूर्ण रूपेण हर्बल हानि रहित इलेक्ट्रोपेथी पद्धति को उत्तर प्रदेश राज्य में रेगूलेट करने के विषय पर चर्चा की साथ ही वी एस आर मेमोरियल मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपेथी एण्ड हॉस्पिटल रसूलाबाद देहात के डायरेक्टर डा संतोष सिंह चौहान ने विस्तार से इलेक्ट्रोपेथी साइंस व लीगल पर चर्चा की और बताया कि अभी हाल में राजस्थान राज्य में इलेक्ट्रोपेथी का बोर्ड गठित करके 5 करोड रुपए की प्रथम किस्त स्वीकृत की गई । उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक पूनम संखबार ने वी एस आर मेमोरियल मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपेथी एण्ड हॉस्पिटल रसूलाबाद कानपुर देहात के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर उस समय वायदा करके गईं थीं कि मै अति शीघ्र इलेक्ट्रोपेथी मान्यता का विषय पर कालेज के डायरेक्टर डा संतोष सिंह चौहान को लखनऊ ले जा कर स्वास्थ मंत्री से भेंट करवाएंगी।
सोमवार भाजपा विधायक पूनम शंखवार ने अपना वायदा पूरा कर यह दर्शाया कि उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है ।
इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त इलेक्ट्रोपेथी चिकित्सकों ने उप मुख्यमंत्री व विधायक का आभार जताया है कि आपने अपने अमूल्य समय में कुछ समय इलेक्ट्रोपेथी केलिए दिया । प्राचार्य डॉ अजय प्रताप बाथम ने इलेक्ट्रोपेथी साइंस पर विस्तार से चर्चा की अति शीघ्र उप मुख्य मंत्री / स्वास्थ मंत्री को दस्तावेज़ सोपे जायेगे । उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा वान सकारात्मक वार्ता हुई ।
इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अटल वाजपेई भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *