भदोही। आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया गया। जहां पर मांगों को लेकर हुंकार भरी हुई। वहीं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव रामजीत यादव ने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) द्वारा जो महायोजना-2041 को तैयार किया गया है। वह जनहित में ठीक नहीं है। ऐसे में इस महायोजना को तत्काल रद्द किया जाए। ताकि खेती की जमीन अधिग्रहित न हो और गरीब किसानों व मजदूरों की पुस्तैनी जमीन से उजाड़ा न जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील भदोही के उमरी गांव में बंजर की जमीन पर वहां के एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसके साथ ही नवीन परती की जमीन को भूमिहिनों, गरीबों व दलितों को कृषि एवं आवासीय पट्टा के लिए आवंटित किया जाए। धरना-प्रदर्शन कर फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर जमकर हुंकार भरी गई।
इस मौके पर रामगेना, विकास कुमार, केशव प्रसाद, जयादेवी, सरोजा देवी, सावित्री देवी, आरती देवी, धनदेई, रीता देवी, कप्तान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।