November 25, 2024
16

शादियाबाद गाज़ीपुर।खबर गाजीपुर के मनिहारी ब्लाक के शादियाबाद से है,जहां पर थाने के बगल में पोखरी है। जिसमे आस पास के दो से तीन गांव का पानी आने से पोखरी हमेशा भरी रहती है जब बरसात आती है तो पोखरी जरा सी बारिश में पानी रोड के ऊपर बहने लगता है जिससे वहा से आना जाना दुश्वार हो जाता है। जिसके वजह से बहुत से व्यापारियों को दुकान खोलने में दिक्कतें आती है।इस बड़ी समस्या को कैसे दूर किया जाए व्यापारियों ने आपस में मीटिंग कर मनिहारी ब्लाक प्रमुख प्रीतिनिधि योगेंद्र सिंह से अपनी बात रखी।जिसको प्रमुख प्रतिनिधि ने गंभीरता से लेते हुवे अगले ही दिन व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठ कर इसी बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तरह आश्वस्त करते हुवे कहा की बजट है बस आप लोग उन दुकानदार को समझा कर उनसे बात कर आगे जो रोड तक कब्जा किए है खाली करा दे। फिर बजट पास करा कर जल्द ही इस बड़ी परेशान से निजात दिलाने को पूरी कोशिश करूंगा।जिससे की आस पास के लोगो को समस्या समाप्त हो सके।
देखा जाए तो ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में बहुत सा रोड,नाली, गेट,इंटरलेकिंग जैसा काम कराया है जिसकी चर्चा पूरे ब्लाक में होता है।
आज तक किसी जनप्रीनिधि ने इसके निस्तारण के लिए नहीं सोचा कि किस तरह से जल निकासी किया जाए।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का व्यापारी संघ शादियाबाद व क्षेत्रीय लोगों ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर क्षेत्र के मानिंद लोग मौजूद रहे।जिसमे असलम सिद्दीकी,इरफान अजहरी,अनिल प्रधान,गौरी शंकर सेठ,खर्भू चौहान,जयराम सिंह,शाहिद सिद्दीकी,अल्ताफ सिद्दीकी,सन्नी जयसवाल,कल्लू मोदनवाल,आशुतोष सेठ,मिंटू,असलम अंसारी,अनिल जयसवाल,फुरकान अहमद,अजीत चौहान, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *