बलिया / मैं अखिलेश यादव की जिन शब्दों में निंदा करूं वह काम है मैं कुछ भी बोल देती हूं तो बात बढ़ जाती है मैं इतना ही कहूंगी कि सपा के लोगों को लगता है कि उनका राज आ गया है तू कुछ भी करेंगे मैं ऐसे अपराधियों को यही कहूंगी कि गिन नही पाओगे यह बातें बलिया के बांसडीह विधानसभा की भाजपा विधायिका केतकी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या के गैंगरेप मामले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डीएनए वाले बयान निंदा करती हूं यह लोग वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं यह लोग वोट बैंक के लिए किसी हद तक जा सकते हैं तथा महिलाओं को वस्तु समझते हैं यही नहीं पड़ा का नारा लेकर संविधान को बचाने की बात भी करते हैं मैं यही कहूंगी कि हमारी भी बेटी है अखिलेश यादव की भी बेटियां हैं ऐसे बयान ना दें उसे बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ है जो भी इस घटना को सुन रहा है उसकी अंतरात्मा झकझोर कर रख दे रही है मैं अखिलेश यादव से यही पूछना चाहती हूं कि वह किस मिट्टी के बने हैं उनकी भी बेटियां हैं हमारे पास भी बेटियां हैं ऐसे लोगों को वोट के लिए आप क्यों बचा रहे हैं अगर आप ऐसे लोगों को बचाएंगे तो बेटियां कहां जायेगी मैं अखिलेश यादव को याद दिलाना चाहती हूं कि उनके दिवंगत पिता एक ऐसे ही मामले में बयान दिए थे कि लड़के है गलतियां हो जाती है आगे उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदों के लिए महिलाएं आगे आए और उनको सबक सिखाएं अपराधियों को सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अपराधियों के लिए सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी जो समझते हैं कि उनके बाप का राज शुरू हो गया है उन्हे मुख्यमंत्री का बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा सपाइयों को बताना चाहती हू कि योगी आदित्यनाथ की सरकार है इतने जूते खाओगे की गिन नही पाओगे की जूते कहा पड़े थे बताते चले बताते चले की 2022 में विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री व विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी को हराकर पहली बार बांसडीह की विधायक केतकी सिंह बनी यही नहीं बांसुरी विधानसभा से केतकी सिंह दो बार 2012 और 2017 में चुनाव लड़ी लेकिन दोनों बार केतकी सिंह को हर का सामना करना पड़ा केतकी सिंह के इस बयान से समाजवादी पार्टी के नेताओं में काफी रोज है समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनको समझ में माफी मांगनी होगी देखते हैं इस राजनीति का क्या असर पड़ता है