ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक के निर्देशन मे जनपद मे अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियो/ वारण्टियो की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे थाना स्थानीय पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग व रोक थाम जुर्म जरायम के अभियान हेतु प्रभारी निरीक्षक महरौनी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया । इसी क्रम मे गठित टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग व रोक थाम जुर्म जरायम हेतु भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एक बारगी दबिश देकर बहद ग्राम कुआघोषी थाना महरौनी जिला ललितपुर से दिनांक 04.08.2024 को समय करीब 21.30 बजे रात्रि को चार व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुये पकडे गये थे । पकडे गये व्यक्तियो/ अभियुक्तगण 1.मोनू विरथरे पुत्र सत्यनारायण उम्र करीब 30 वर्ष निवासी कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितुपर ,2.आकाश साहू पुत्र कमलेश साहू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मडावरा रोड कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितुपर, 3.पुष्पेन्द्र पुत्र जगदीश उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मडावरा रोड कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर व 4.मोनू सिहं पुत्र प्रतिपाल सिहं उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महरौनी जिला ललितपुर के कब्जे से 07 अदद बण्डल सील सर्व मोहर जिसमे मालफड़ 25740/- रू0 व 52 अदद ताश पत्ता व अलग- अलग जामा तलाशी कुल 5000/- रू0 ( कुल बरामदगी 30740/- रूपये) मय 04 अदद मोबाईल सील सर्व मोहर मय 02 अदद स्कूटी व 01 अदद मोटर साइकिल माल बरामद हुआ । जिससे अभि.गण उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं. 233/2024 धारा 13 जुआ अधि0 दिनांक 04.08.2024 को पंजीकृत हुआ अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्तों से बरामदगी मे कब्जे से 07 अदद बण्डल सील सर्व मोहर जिसमे मालफड़ 25740/-रुपये व 52 अदद ताश पत्ता (एक गड्डी) व अलग-अलग जामा तलाशी कुल 5000/- रूपए (कुल बरामदगी 30740/- रूपये) मय 04 अदद मोबाईल सील सर्व मोहर (क्रमशाः OPPO कम्पनी व ONE PLUS कम्पनी व VIVO कम्पनी व MOTO कम्पनी) मय 02 अदद स्कूटी (नं. UP 94 AE 6177 व UP 94 AD 1419) व 01 अदद मोटर साइकिल (नं. UP 94 N 8361) माल बरामद हुआ ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी,
उ.नि. मनोज कुमार सिंह हे.का. अब्दुल वहीद
हे.का. धर्मेन्द्र पाण्डेय हे.का. राघवेन्द्र सिंहका. अतुल कुमार का. ऋषभ सागर का. आशीष कुमार थाना महरौनी शामिल रहे