November 25, 2024
चित्र संख्या 003

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर कस्बा में सुबह से लावारिस गुमसुम एक 10 वर्षीय लड़की जिसका नाम नंदिनी को घूमते हुए फखरपुर कस्बे में लोगों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फखरपुर थाने पर दी l सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक व महिला आरक्षी मौके पर पहुंचे बच्ची को अपने साथ थाने ले आई नाम पता पूछने पर लड़की सिर्फ अपना और अपने पिता का नाम बता पा रही थी। इस लिए बच्ची के परिजनों को तलाश करना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था l फिर पुलिस द्वारा फखरपुर क्षेत्र के सभी गांव का नाम नंदिनी के सामने बताते हुए पहचान करने की कोशिश की लेकिन अपने गांव का नाम फिर भी नहीं बता पाई। उसके बाद बोडी क्षेत्र के गांव का नाम जब गिनवाना शुरू किया तब लड़की ने विशवा नाम सुनते ही कहा कि यहां पर हमारी फूफी रहती है। जिस पर पुलिस द्वारा विस्वा निवासी डीपी अवस्थी से संपर्क किया गया l तब जाकर नंदनी के परिजनों का पता चला। नंदिनी के परिजनों से संपर्क किया गया l इस दौरान बच्ची को भूखी प्यासी देख थाना अध्यक्ष अभिनव कुमार सिंह द्वारा बाजार से बिस्किट चिप्स मंगवा कर बच्ची को खाने के लिए दिया l बच्ची बैठकर बिस्कुट खा रही थी तभी थाना अध्यक्ष की नजर बच्ची के पैर पर पड़ी तो नंगे पैर थी और पैर में मच्छर काट रहे थे जिस पर तत्काल बच्ची के लिए एक लोअर पहनने के लिए चप्पल मंगवाया उसके बाद परिजनों के पहुंचने पर बच्ची को उन्हें सौप दिया गया। बच्ची के पिता चेतराम निवासी चारीगाह थाना बौंडी ने फखरपुर पुलिस को धन्यवाद कहा अपने परिवार से मिलकर नंदिनी के चेहरे पर खुशी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *