अयोध्या/जनपद के गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी “खब्बू” ने पीड़ित परिवार के घर जाकर एवं महिला जिला अस्पताल जाकर पीड़ित का हाल-चाल लिया और इस दुखद घटना पर विधायक पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने और सरकार से कठोर से कठोर कार्रवाई कराने एवं हर समय पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने ने पीड़ित परिवार को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, बच्ची को न्याय दिलाने हेतु प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव रिंकु, जिला अध्यक्ष निषाद राज जयंती श्याम लाल निषाद, जय निषाद, संतोष, लक्ष्मण निषाद, बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय, मणी़न्द्र शुक्ला “मन्नू”, राजकुमार पाण्डेय, महेंद्र निषाद, आशाराम निषाद, प्रेम वर्मा, रामभरत निषाद, सुखराम निषाद, मंजीत निषाद, फयाराम निषाद, जिलेश निषाद, मोतीराम निषाद, डॉ विश्वनाथ निषाद, पूर्व प्रधान किशन निषाद, प्रेम सागर निषाद, पूर्व प्रधान शारदा निषाद, आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे