सोनभद्र। देश के सुपर रिच और कॉर्पोरेट घरानों की संपत्ति पर टैक्स लगाकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल को सरकार हल कर सकती है। लोकसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा सवाल बनकर उभरा था। जनता के आक्रोश ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार को सुनिश्चित किया था। इससे सबक लेकर सुधार करने की जगह भारतीय जनता पार्टी अभी भी कॉर्पोरेट घरानों के मुनाफे के लिए जनता की तबाही में लगी हुई है। कल जो बजट वित्त मंत्री ने पेश किया उसमें मनरेगा के बजट को पहले की तुलना में घटा दिया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य पर बजट का प्रतिशत कम किया गया और जन कल्याण संबंधी जितने भी मद थे उन पर खर्च कम किया गया है। यहां तक कि, कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सहायता योजना के अतिरिक्त सिंचाई से लेकर खाद सब्सिडी तक में कटौती की गई है। आने वाले समय में इस पर देश में एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा और सरकार को इन नीतियों से पीछे हटने पर मजबूर करेगा। यह बातें बिसंवा के गुलजार शाह मैदान में हुई युवा मंच और नागरिकों की बैठक में वक्ताओं ने कहीं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, सीतापुर में पलायन बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। खुद सरकारी सेवायोजन कार्यालय में 5 लाख बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से महज 3000 युवाओं को ही रोजगार मेले में नौकरी दी गई है। जो नौकरी उन्हें दी भी गई है उसमें भी बेहद कठिन कार्य दशाएं हैं। 12 घंटे काम लिया जा रहा है और न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कटान और लागत बढ़ने और एमएसपी पर सरकारी खरीद न होने के कारण सीतापुर में खेती किसानी संकट में है। सरकार लखपति दीदी बनाने की बात करती है लेकिन महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है। यहां से मजदूरों का ही नहीं पूंजी का भी पलायन हो रहा है। बैंकों में जमा यहां की पूंजी दूसरे राज्यों में चली जा रही है और यहां के नौजवानों को स्टार्टअप खोलने के लिए बैंक कर्ज नहीं दे रहे हैं। ऐसी हालत में सीतापुर में अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सुपर रिच पर टैक्स लगाने, शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार की गारंटी करने, सभी खाली पड़े सरकारी पदों को भरने और संविधान में दिए सम्मानजनक जीवन के अधिकार की हर नागरिक को गारंटी करने के सवाल को उठाया जाएगा। बैठक को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर, महासचिव डॉक्टर बृज बिहारी, मजदूर किसान मंच की नेता सुनीला रावत, युवा मंच के प्रदेश संयोजक राजेश सचान, महिला नेता ज्योति भारती, शर्मावती, अन्नपूर्णा वर्मा, रंजीत यादव, शमशाद, संतराम, लवकुश भारती, राम हर्ष यादव, सोवरन लाल, किरण, गायत्री, पंकज भारती, विनीत यादव, पवन आदि ने संबोधित किया और संचालन अमरेश बौद्ध ने किया।