October 18, 2024
5

अयोध्या/ जनपद की नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में चेयरमैन रेशमा भारती व सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में नगर पंचायत की बैठक में लगभग दो करोड़ की कार्य योजना वाले प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 3 घंटे तक चली बैठक में चेयर मैन रेशमा भारती के साथ मौजूद सभासदों ने पूर्व में हुए कार्य प्रस्ताव की समीक्षा के साथ रुके हुए विकास कार्यों पर मंथन किया। कई मुद्दों पर कुछ सभा सदो ने नाराजगी दिखाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को घेरा और ठेकेदारों के कथित भ्रष्टाचार पर उंगली उठाई।
बता दें की चेयर मैन व ईओ के बीच काफी दिनों से चल रही खींच तान के चलते लंबे समय बाद शुक्रवार को दोपहर नगर पंचायत के सभागार में हुई इस बैठक पर सभी की निगाहे लगी थी। ईओ और चेयर मैन दोनो गुटो के बीच कुछ मतभेद के चलते पिछली बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। और पुलिस कार्रवाई के बाद माना जा रहा था बैठक इस बार भी हंगामे दार होगी लेकिन सभासदों ने इस बार सूझ बूझ का परिचय दिया तो ईओ और चेयर मैन भी एक मंच पर सहमति देते दिखाई पड़े इसे पंचायत की दृष्टि से शुभ संकेत माना जा रहा है। सभासद फरीद अहमद ने करीब 4 दर्जन प्रस्ताव रक्खे जाने की बात कही तो आशीष श्रीवास्तव , अजय कुमार, अंकुर आदि ने पुरानी कार्य योजनाओं को लेकर सवाल खड़े किए। कुछ निर्माण में ठेकेदारों द्वारा घटिया काम किए जाने पर रोष व्यक्त किया। चेयर मैन रेशमा भारती ने इस बात पर बल दिया कि प्रस्तावित योजनाओं को समय से और मानकों पर खरा पूरा किया जाय। सभासदों का सम्मान और इनके हितों के साथ किसी कीमत पर समझौता नही होगा। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी सचिन पटेल ने बताया कि 15 वार्ड वाले नगर पंचायत की बैठक शांति और सद्भावना पूर्ण रही है। लगभग 47 प्रस्ताव आए इन्हे लेकर करीब दो करोड़ की विकास योजनाओं पर मुहर लगी है। माहौल अच्छा रहा सभी सभासदों के नए पुराने प्रस्ताव दोनो की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *