नानपारा/बहराइच l हजरत इमाम हुसैन सहित 72 शहीदाने कर्बला की याद में मनाया जाने वाला गमी का पर्व नानपारा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया l पर्व की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोतवाल राकेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज दीपक सिंह राजा बाजार इंचार्ज नितिन उपाध्याय अपने दल बल के साथ पूरा समय सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे l इस दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी राहुल पांडे उप जिला अधिकारी अश्वनी पांडे बराबर भ्रमण करते रहे एसपी वृंदा शुक्ला ने भी नानपारा का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
नानपारा में परंपरागत सातवीं का मिलान हुआ l इस बीच कुछ युवकों ने जुलूस के दौरान आलम को मंदिर की तरफ टकरा दिया इसके बाद फौरन पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया। आठवीं का मिलान भी शांतिपूर्वक हुआ नवीं तारीख को ताजियों का मिलान परंपरागत हुआ शिया समुदाय ने आग पर मातम किया ।
दसवीं की शाम को नानपारा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में आलम और ताजिए नगर के इमामगंज चौराहे पर एकत्रित हुए और कर्बला की ओर रवाना हो गए l इस दौरान इमामगंज चौराहे पर भारी भीड़ रही वही इस भीड़ की निगरानी के लिए तीसरी आंख के रूप में जगह-जगह कैमरे लगे थे जिनका कंट्रोल कोतवाली में रहा। भीड़ के दौरान सहयोग करने के लिए मोहर्रम कमेटी नानपारा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। नगर की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद की ओर से की गई थी मेले में सहयोग करने के लिए नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नसीबुन निशा, अब्दुल मोहिद राजू, सभासद बाके, जमाल वारसी बबलू, संकल्प सेवा संस्थान के केशव पांडे, शकील अंसारी, इरशाद अली सोनू, पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्त, सोनू , दीपक श्रीवास्तव ,विवेक शुक्ला, अब्दुलनासिर, कादिर खान सरफराज सिद्दीकी अयूब अंसारी ,व्यापार मंडल के सोहेल अहमद अब्दुल मुशीर सेठ आदि थे। अपराध निरोधक समिति के केशव कुमार मौर्य ,विनोद कुशवाहा, अब्दुल वाहिद ,शिवेंद्र अग्रवाल ,कैलाश सोनी ,अशोक कुमार श्रीवास्तव, अजमत अली चुना, संजय श्रीवास्तव आदि ने अपराध निरोधक समिति की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नदीम चौधरी, सफीक कुरैशी, मुबारक अली, भोले कुरेशी, सैयद अब्दुल वाली को सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया और यह सम्मान पत्र कोतवाल राकेश कुमार सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल वहीद के हाथों से दिया गया l मोहर्रम कमेटी के लोगों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल, एसडीम को साफा बांधकर सम्मानित किया।