November 24, 2024
चित्र संख्या 001

मिहींपुरवा/बहराइच l खरीफ सीजन में किसानों को खाद की किल्लत से बचने के लिए कृषि विभाग की ओर से नई पहल की गई है l खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, तस्करी और कृत्रिम अभाव को रोकने के लिए विभाग में शिकंजा कसा है l इस सिलसिले में मिहीपुरवा ब्लाक परिसर में उपजिला अधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव ने सीमावर्ती ब्लॉक के थोक व फुटकर खाद विकेर्ता की एक मीटिंग ब्लाक सभागार में आयोजित की उन्होंने बताया कि कृषकों को रकबा के हिसाब से खाद दें l प्रत्येक बिक्री केंद्र पर खाद की उपलब्धता तथा मूल्य की सूची अंकित की जाए खाद वितरण की स्थिति की निगरानी की जाएगी शासन की नीति के अनुसार किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराया जाए जांच के दौरान कृषि केंद्र बंद कर चले जाते हैं l ऐसे दुकानदारों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी के समय पकड़ी गई l खाद जिस बिक्री केंद्र की होगी उस बिक्री केंद्र पर विधिक कार्रवाई की जाएगी l इस दौरान अपर जिला कृषि अधिकारी श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मोतीपुर दद्दन सिंह, थाना नवाबगंज प्रतिनिधि उप निरीक्षक चतुर्वेदी आदि फुटकर एवं थोक खाद्य विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *